
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को बताया गैर जिम्मेदार नेता, ट्विटर से अकाउंट बंद करने की मांग
Zee News
ट्विटर ने इस हरकत के बाद राहुल गांधी का अकाउंट अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया था जिसके बाद कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर सरकार के दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया था. राहुल ने कहा कि कंपनी भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रही है.
नई दिल्ली: राजधानी के धौला कुंआ इलाके में रेप का शिकार दलित लड़की के परिवार के पहचान सार्वजनिक करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जमकर आलोचना हो रही है. ट्विटर ने भी इस मामले में परिवार की फोटो ट्वीट करने के बाद राहुल के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था. अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इस हरकत के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट भले ही अब बहाल हो गया है. लेकिन जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को इस रवैये को गैर जिम्मेदाराना बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संवेदनहीनता का परिचय दिया था. लेकिन राहुल गांधी के साथ उनके कांग्रेसी फॉलोअर ने भी ऐसा किया था. हालांकि इस मामले में राहुल गांधी ओर से ट्विटर को बताया गया कि उनके परिवार की सहमति के बाद ही सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया गया था.More Related News