
जेठानी से देवरानी की जलन में भेंट चढ़ गया 4 दिन का मासूम , कहानी जानकर कांप जाएगा कलेजा
Zee News
छत्तीसगढ़ के बालौदाबाजार से एक सनसनीखेज और कलेजे को कंपाने वाली खबर आई है. यहां देवरानी और जेठानी की आपसी जलन में 4 दिन का नवजात की जान चली गई. दोनों के बीच इतनी लड़ाई हुई कि चाची ने दुधमुंहे बच्चे को कुएं में फेंक दिया.
कैलाश जायसवाल/बालौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बालौदाबाजार से एक सनसनीखेज और कलेजे को कंपाने वाली खबर आई है. यहां देवरानी और जेठानी की आपसी जलन में 4 दिन का नवजात की जान चली गई. दोनों के बीच इतनी लड़ाई हुई कि चाची ने दुधमुंहे बच्चे को कुएं में फेंक दिया. पूरा मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम पिकरी का है.
दरअसल, कसडोल थाना के ग्राम पिकरी में संजना निषाद नाम की महिला ने अपनी ही जेठानी के 4 दिन के दुधमुंहे मासूम की उस वक्त हत्या कर दी, जब मासूम की मां आंगन में बिछी चारपाई में सुलाकर घर के काम मे व्यस्त थी. वापस आने पर बच्चे को बिस्तर में न पाने जाने पर उसने इधर-उधर उसे खोजा, लेकिन जब मासूम नहीं मिला तो वह तत्काल कसडोल थाना पहुंच गई.