
जेट एयरवेज के रेजोल्यूशन प्लान में निकला मुराली लाल जालान और गुप्ता ब्रदर्स का कनेक्शन?
Zee News
मुरारी लाल जालान की ओर से कहा गया कि जेट एयरवेज की बोली में गुप्ता ब्रदर्स का कोई हाथ नहीं है. साथ ही उनका गुप्ता ब्रदर्स के साथ कोई कारोबारी रिश्ता नहीं है. लेकिन दस्तावेज झूठ नहीं बोलते. ज़ी मीडिया के पास ऐसे कई दस्तावेज हैं जिनके जरिए ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि गुप्ता ब्रदर्स और जालान परिवार के बीच रिश्ता कितना गहरा है.
ब्रजेश कुमार/अमित प्रकाश मुंबई/नई दिल्ली: जेट एयरवेज को खरीदने की कोशिश करने वाले मुरारी लाल जालान के पीछे साउथ अफ्रीका के वो गुप्ता ब्रदर्स (अजय, अतुल, राजेश गुप्ता) हैं जिनपर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं. इसी कारण से उन्हें साउथ अफ्रीका छोड़कर भागना पड़ा है. हमने पहले बताया था कि किस तरह दोनों परिवारों के बीच कारोबारी और पारिवारिक रिश्ते हैं. आज हम आपको ये बताएंगे कि मुरारी लाल जालान ने कहां पर खुद ये लिखित में दिया है कि गुप्ता ब्रदर्स के परिवार के साथ उनका कनेक्शन है.More Related News