
जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में आज होगी कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों की पेशी
Zee News
जेएनयू में लगे देश विरोधी नारे के मामले में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित 10 लोग आज कोर्ट के सामने पेश होंगे.
नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय(जेएनयू) में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ प्रमुख कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों की पेशी होगी. दरअसल, पिछले महीने सुनवाई के दौरान कोर्ट ने देशद्रोह मामले में इन सभी आरोपियों को 15 मार्च को कोर्ट में लिए तलब किया था. दरअसल, कन्हैया कुमार समेत सभी 10 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 124A, 323, 465, 471, 143, 149, 147, 120बी के तहत चार्जशीट दायर की गई थी. पिछली सुनवाई के दौरान कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए पटियाला हाउस कोर्ट के जज डॉ. पंकज शर्मा ने कहा था कि पिछले साल 27 फरवरी को दिल्ली पुलिस के गृह विभाग ने मामले में चार्जशीट दायर करने की इजाजत दे दी थी. चार्जशीट को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने सभी आरोपियों को 15 मार्च 2021 को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था.More Related News