
जुलाई में होंगे यूपी बोर्ड के 12वीं के इम्तहान, डेढ़ घंटे के वक्फे में पूछे जाएंगे सिर्फ 3 सवाल
Zee News
रियासत के नायब वजीर-ए-आला दिनेश शर्मा ने शनिचर को साफ कर दिया है कि राज्य में 10वीं के इम्तहान को रद्द कर दिया गया है जबकि 12वीं के इम्तहान जुलाई में कराने के इमकान हैं
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के इम्तहान कराने को लेकर पिछले महीने से चल रही दुविधा की हालत आज खत्म हो गई है. शनिचर को रियासत के नायब वजीर-ए-आला दिनेश शर्मा ने साफ कर दिया है कि राज्य में 10वीं के इम्तहान को अभी रद्द कर दिया गया है. साथ ही 12वीं के इम्तहान को जुलाई में कराने का इमकान जताया है. दिनेश शर्मा ने बताया कि कोविड वबा के हालात मामूल पर रहने के बाद 12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में कराई जा सकती है. वहीं 10वीं की परीक्षा रद्द होने पर बच्चों को प्रमोट किया जाएगा. 10वीं के बच्चों का कक्षा 11वीं में प्रमोट करने के लिए गाइडलाइन उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद को बनाने के लिए दिए गए हैं. हुकूमत के इस फैसले का तालीमी शोबे के लोगों समेत छात्र-छा़त्राओं ने इसका खैर मकदम किया है. इम्तहान में सवाल और वक्फा दोनों होगा कम कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन और उससे मुतासिर तलबा की पढ़ाई को देखते हुए उनके मफाद में कई तब्दीलियां भी की गई. अब 12वीं के इम्तहान का वक्फा 3 घंटे के बजाए सिर्फ डेढ़ घंटे का होगा. साथ ही कुल 10 सवालों में छात्रों को सिर्फ 03 सवालों का जवाब देना होगा.More Related News