
जीत के बाद बोलीं ममता बनर्जी- नंदीग्राम में हुई साजिश का जवाब भवानीपुर के लोगों ने दिया
Zee News
21 राउंड की काउंटिंग के बाद, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुल 1,17,875 वोटों में से 84,709 वोट हासिल किए और कुल वोटों का 71 फीसद से ज्यादा हासिल किया. जबकि तिबरेवाल को 26,350 वोट ही मिले,
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों के रिकॉर्ड फर्क से हराया. इससे पहले बनर्जी के पास 2011 में इसी सीट से 54,213 वोटों के फर्क से जीतने का रिकॉर्ड था. इस जीत के साथ बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी रहेंगी.
21 राउंड की काउंटिंग के बाद, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुल 1,17,875 वोटों में से 84,709 वोट हासिल किए और कुल वोटों का 71 फीसद से ज्यादा हासिल किया. जबकि तिबरेवाल को 26,350 वोट ही मिले, जो 22 फीसद से थोड़ा ज्यादा है. इसके अलावा माकपा उम्मीदवार श्रीजीब बिवास को केवल 4,201 वोट ही मिले.