
जीतू पटवारी कोरोना पॉजिटिव, इंदौर में 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा
Zee News
राऊ से विधायक जीतू के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कमलनाथ ने कही है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है.
इंदौर: मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जीतू पटवारी ने खुद के संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट कराने और सावधानी बरतने की अपील की है. राऊ से विधायक जीतू के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कमलनाथ ने कही है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. पहले यह 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक था. मैंने 15 अप्रैल को कोरोना टेस्ट करवाया था जो पॉजिटिव आया है, मेरे साथ सपंर्क में आएं सभी परिवार के साथियों से आग्रह है कि अपना टेस्ट करवाएं व स्वास्थ का ख्याल रखें..। इंदौर की राऊ सीट से विधायक श्री जीतू पटवारी जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है। - हम सभी को एकजुटता के साथ कोरोना से लड़ना है, निश्चित ही यह जंग हम अवश्य जीतेंगे..। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूँ।More Related News