
जिस बीमारी के लिए अमेरिका में भटके थे सलमान खान, उसके एक मरीज को यूपी के डॉक्टर्स ने मिनटों में किया ठीक
Zee News
सलमान खान अपनी फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग के बाद 'ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया' नामक बीमारी के शिकार हो गए. इसके एक मरीज को डॉक्टर्स ने 55 मिनट में ठीक कर दिया.
लखनऊ: सलमान खान अपनी फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग के बाद 'ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया' नामक बीमारी के शिकार हो गए. बताया गया कि सलमान के सिर में इतना तेज दर्द होता कि उन्हें बिजली के झटके का अहसास होता था. इस खतरनाक बीमारी के इलाज के लिए वह अमेरिका गए और स्वस्थ्य होकर लौट आए. लेकिन कमाल की बात है कि 'ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया' नाम की इस बीमारी का इलाज लखनऊ के डॉक्टर्स ने सिर्फ 55 मिनट में कर दिया. आइए जानते हैं कैसे... 56 साल से दर्द झेल रहे थे कानपुर के एक मरीज राष्ट्रीय अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर के एक मरीज करीब 56 साल से 'ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया' से पीड़ित थे. उन्हें रोज 2 मिनट असहनीय दर्द होता था. ऐसा लगता था कि कोई बिजली का झटका दे रहा हो. कई किस्म की दवाईयां और सूईयां लीं, लेकिन हल नहीं निकला. अंत में वह लखनऊ के लोहिया संस्थान के एनेस्थीसिया पेन मेडिसिन विभाग के डॉक्टर्स को दिखाया. डॉक्टर्स ने तुरंत बीमारी की पहचान कर ली.More Related News