
जिल हिज्जा का देखा गया चांद, 21 जुलाई को पढ़ी जाएगी ईद-उल-अजहा की नमाज
Zee News
इमारत शरैया के काजी मौलना मोहम्मद अंजार आलम कासमी ने कहा 11 जुलाई बरोज इतवार को जिल हिज्जा का चांद देखा गया है, लिहाजा ईद-उल-अजहा की नमाज 10वीं तारीख बुध यानी 21 जुलाई को पढ़ी जाएगी.
पटनाः बिहार के फुलवारी शरीफ में वाके बिहार-झारखंड और ओडिशा के दारुलकजा इमारत शरैया ने इतवार को जिल हिज्जा का चांद देखे जाने का ऐलान किया है. इमारत शरैया के काजी मौलना मोहम्मद अंजार आलम कासमी ने कहा कि इमरात शरैया के मुखतलिफ शाखों के अलावा मुल्क के दीगर हिस्सों में भी 11 जुलाई बरोज इतवार को जिल हिज्जा का चांद देखा गया है, लिहाजा ईद-उल-अजहा की नमाज 10वीं तारीख बुध यानी 21 जुलाई को पढ़ी जाएगी. लखनऊ में मरकजी चाँद कमेटी के सदर और काजी ए शहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी चांद देखे जाने की तस्दीक की है. इसी दिन पाकिस्तान और बंगलादेश में भी ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ी जाएगी. Zee Salaam Live TvMore Related News