
जिम ट्रेनर पर हमले के आरोप में डॉक्टर दंपती गिरफ्तार, ये थी वारदात की वजह
Zee News
पटना SSP उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस को फिजियोथेरेपिस्ट राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह के खिलाफ सबूत मिले थे. इसके आधार पर बुधवार देर रात पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और गुरुवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Patna: जिले में जिम ट्रेनर गोलीकांड की गुत्थी सुलझती सी लग रही है. ये हाईप्रोफाइल मामला पटना समेत पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला कराने के आरोप में पटना के ही डॉक्टर दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सामने आया है कि डॉक्टर दंपती ने शूटर को इस कांड को अंजाम देने के लिए तीन लाख रुपये दिए थे. जानकारी के मुताबिक, ट्रेनर विक्रम सिंह और आरोपी डॉक्टर के पत्नी के बीच अवैध संबंध भी थे.
खुद स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचा था ट्रेनर जानकारी के मुताबिक, पटना SSP उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस को फिजियोथेरेपिस्ट राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह के खिलाफ सबूत मिले थे. इसके आधार पर बुधवार देर रात पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और गुरुवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दरअसल ये घटना बीते शनिवार की है. सुबह पांच बजे के आसपास जिम ट्रेनर पर कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके में जानलेवा हमला किया गया था. विक्रम को इस हमले में चार गोलियां लगीं, लेकिन विक्रम खुद ही घायल अवस्था में स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचा था. तबसे विक्रम का इलाज जारी है. इस मामले में विक्रम ने कदमकुआं थाने में मामला दर्ज कराया है.