जिन्ना टावर के सामने तिरंगा फहराने की कोशिश की तो पुलिस ने पकड़ा, देखें वायरल वीडियो
Zee News
जब 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था. एक-दूसरे को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहा था, तभी आंध्र प्रदेश के गुंटूर (Guntur) में तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे 15-20 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
नई दिल्लीः जब 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था. एक-दूसरे को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहा था, तभी आंध्र प्रदेश के गुंटूर (Guntur) में तिरंगा फहराने की कोशिश में 15-20 युवकों को हिरासत में लिया गया. पुलिस का कहना है कि ये युवक कोठापेट इलाके में गणतंत्र दिवस पर लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर जिन्ना टावर सेंटर पर तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे थे. इन्हें लोकल पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. इन्हें बाद में छोड़ दिया जाएगा. Andhra Pradesh | Hindu Vahini activists tried to unfurl the national flag on Jinnah Tower in Guntur today How can this happen on independent India on our republic day?
हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता कर रहे थे कोशिश जिन्ना टावर सेंटर पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर है. बुधवार को जिन्ना टावर सेंटर पर तब तनाव बढ़ गया, जब हिंदू वाहिनी संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां पर मार्च निकालने और तिरंगा फहराने की कोशिश की. — Mohandas Pai (@TVMohandasPai)