
जामिया दसवीं बोर्ड इम्तिहान के नतीजे घोषित, लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा
Zee News
कोविड-19 वबा की वजह से जामिया ने सुप्रीम कोर्ट के सामने सीबीएसई की तरफ से पेश कर्दा वैकल्पिक मूल्यांकन नीति पर अमल किया है.
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने आज दसवीं (रेगुलर) का नतीजा घोषित कर दिया है. कुल स्टूडेंट्स में से लगभग 48 फीसदी लड़के थे और 52 फीसदी लड़कियां थीं. इस बार के इम्तिहा में भी लड़कों के मुकाबिले में लड़कियों का मुज़ाहिरा बेहतर रहा है. लड़कियों ने परीक्षा में लड़कों को पछाड़कर पहला मकाम हासिल किया है. सुमैया हसन खान ने 98.85 फीसदी नंबरों के साथ पहली पोजीशन हासिल की है. सादिया अमान और आरिशा मजीद जहूरी दोनों ने 97.85 फीसदी नंबर हासिल कर दूसरे मकाम पर बराबरी की. नफीसा हसन ने 97.71 फीसदी नंबरों के साथ तीसरा मकाम हासिल किया. कुल 595 स्टूडेंट्स ने डिस्टिंक्शन के साथ पहला कैटेगरी और 209 स्टूडेंट्स ने 90% से ज्यादा नंबर हासिल किए.More Related News