
जामिया के छात्र कैफ अली के इस डिजाइन को UN ने इनोवेटिव स्टार्ट-अप के तहत दी मंजूरी
Zee News
पुरस्कार जीतने वाले हर एक विजेता को 3,000 पाउंड (लगभग 3,00,000 रुपये) की राशि और एक ट्रॉफी के साथ पूरे राष्ट्रमंडल में भागीदारों और मेंटोर्स के सहयोग से अपने इनोवेशन को बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
नई दिल्ली/ शोएब रज़ा: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के आर्किटेक्चर फैकल्टी के उभरते हुए इनोवेटर छात्र कैफ़ अली ने मशहूर कॉमनवेल्थ सेक्रेट्री-जनरल इनोवेशन अवार्ड फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट-2021 हासिल किया है। वह 54 राष्ट्रमंडल देशों के 15 पुरस्कार विजेताओं में से इकलौते हिंदुस्तानी हैं, जिन्होंने कोविड-19, शरणार्थी आश्रय संकट और जलवायु परिवर्तन में योगदान के लिए मशहूर पुरस्कार जीता है।
पुरस्कार जीतने वाले हर एक विजेता को 3,000 पाउंड (लगभग 3,00,000 रुपये) की राशि और एक ट्रॉफी के साथ पूरे राष्ट्रमंडल में भागीदारों और मेंटोर्स के सहयोग से अपने इनोवेशन को बढ़ाने का अवसर मिलेगा।