
जामिया के छात्रों ने LIAFF में 'ढाई पहर' फिल्म के लिये जीता आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड
Zee News
जनसंचार में एमए के स्टूडेंट्स अमाल देवसिया, दानिश काजी, जमशेद अली, काशिफ शकील और पंकज रावत ने फिल्म 'ढाई पहर' की डायरेक्शन किया है.
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) के स्टूडेंट्स के ज़रिए बनाई गई एक फिल्म को एल' 'एज डी' ओर इंटरनेशनल आर्ट- हाउस फिल्म महोत्सव (एलआईएएफएफ) में सम्मानित किया गया है. यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को बताया कि फिल्म को 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट' पुरस्कार मिला है. जनसंचार में एमए के स्टूडेंट्स अमाल देवसिया, दानिश काजी, जमशेद अली, काशिफ शकील और पंकज रावत ने फिल्म 'ढाई पहर' की डायरेक्शन किया है. यह फिल्म 1990 के दहाई की पंजाब के हालात पर आधारित है. यह फिल्म कोविड-19 महामारी के दौरान बनाई गई है.More Related News