
जामताड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा बड़ा साइबर अपराधी आनंद रक्षित, घर से 21 लाख रुपये बरामद
Zee News
जामताड़ा से साइबर अपराध की दुनिया का बड़ा अपराधी आनंद रक्षित गिरफ्तार किया गया है. उसके घर से 21 लाख रुपये मिले हैं.
Jamtara: साइबर अपराध की दुनिया का बड़ा अपराधी आनंद रक्षित जामताड़ा साइबर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा है. जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव में की गई छापेमारी में आनंद रक्षित को गिरफ्तार किया गया. आनंद रक्षित का पुराना अपराधिक इतिहास है. साल भर पहले तक आनंद बीपीएल की श्रेणी में आता था, लेकिन आज वह साइबर अपराध के जरिये करोड़पति बन गया है. गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके घर से 21 लाख 8084 रुपए नगद बरामद किया है.More Related News