
जानें सीएम योगी होली पर रहेंगे कहां, चश्मा और रेनकोट पहनकर खेलेंगे होली
Zee News
महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ योगी के बाद पीठ के मुखिया योगी आदित्यनाथ सामाजिक समरसता के आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं. मंदिर सचिव द्वारिका तिवारी ने कहा कि नरसिंह शोभा यात्रा का नाम भगवान नरसिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने राक्षस राजा हिरण्यकश्यप का वध किया था, जिसकी शुरूआत 1945 में योगी के गुरु महंत अवैद्यनाथ के पूर्ववर्ती महंत दिग्विजयनाथ ने की थी और तब से यह आज तक यह परंपरा जारी है.
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम गोरखपुर में 'होलिका दहन' और शनिवार को भगवान नरसिंह होलिकोत्सव शोभा यात्रा का नेतृत्व करेंगे. ये आयोजन पिछले दो वर्षों में महामारी के कारण नहीं हुए थे. योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम गोरखपुर पहुंचेंगे.
होली पर निकलता है नरसिंह रथ हर साल रंगों से सराबोर गोरक्ष पीठ के मुखिया भगवान नरसिंह रथ की सवारी करते हैं और नरसिंह शोभा यात्रा के दौरान बिना किसी भेदभाव के सभी को होली की शुभकामनाएं देते हैं.