![जानें गर्मियों में स्वीट कॉर्न खाने के 4 बड़े फायदे, इन जानलेवा बीमारियों से होंगे महफूज़](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/07/820068-sweetcorns.jpg)
जानें गर्मियों में स्वीट कॉर्न खाने के 4 बड़े फायदे, इन जानलेवा बीमारियों से होंगे महफूज़
Zee News
Sweet Corn Benefits In Summer: स्वीट कॉर्न में विटामिन ए, बी, ई खनिज और एंटीऑक्सिडेंट की कसीर मिकदार पाई जाती है. इसके अलावा इसमें कई खनिज लवण भी होते हैं.
नई दिल्ली: आम तौर पर लोग स्वीट कॉर्न खाना पसंद करते हैं. गर्मियों के मौसम में स्वीट कॉर्न का इस्तेमाल सेहत के लिए बहुत अच्छा समझा जाता है. स्वीट कॉर्न में मौजूद फाइबर्स हाज़मे के नज़ाम के दुरुस्त रखते हैं. फाइटोकेमिकल्स कई तरह की बीमारियों से बचाने का काम करते हैं. स्वीट कॉर्न में विटामिन ए, बी, ई खनिज और एंटीऑक्सिडेंट की कसीर मिकदार पाई जाती है. इसके अलावा इसमें कई खनिज लवण भी होते हैं. जबकि डायबिटीज के मरीज़ों के लिए सबसे बेहतरीन खाना समझा जाता है, लेकिन उनके लिए ऊबले स्वीट कॉर्न होने चाहिए. ये आंखों की रोशनी तेज़ करता है. इतना ही नहीं इसके इस्तेमाल से ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल किया जा सकता है. तो चलिए आज हम स्वीट कॉर्न खाने के 4 अहम फायदों के बारे में बताते हैं.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.