![जानिए क्या है बकरीद, क्यों दी जाती है जानवरों की कुर्बानी और किन चीजों का रखना होता है ख्याल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/19/876090-eid2.jpg)
जानिए क्या है बकरीद, क्यों दी जाती है जानवरों की कुर्बानी और किन चीजों का रखना होता है ख्याल
Zee News
Eid Ul Adha: कुरान में आता है, कि अल्लाह ने हज़रत इब्राहीम को ख्वाब में अपनी सबसे प्यारी चीज को कुर्बान करने का हुक्म दिया. उस वक्त हज़रत इब्राहीम को 80 साल की उम्र में औलाद पैदा हुई थी.
नई दिल्ली: ईद-उल-अजहा यानि कुर्बानी की ईद. गरीबों का ख्याल रखने का दिन. इस्लाम को मानने वाले यानि मुसलमानों के लिए ये त्योहार बेहद खास है. कई लोग ईद उल अज़हा (Eid Ul Adha) को ईद-ए-कुर्बां भी कहते हैं. कुर्बानी उस जानवर के ज़िबह करने को कहते हैं, जिसे 10, 11, 12 ज़िलहिज्जा यानि हज के महीने में खुदा के नाम पर ज़िबह किया जाता है. कुरान में लिखा है - हमने तुम्हें हौज-ए-कौसा दिया, तो तुम अपने अल्लाह के लिए नमाज़ पढ़ो और कुर्बानी करो. बकरीद पर क्यों दी जाती जानवरों की कुर्बानी? इस्लाम में कहा गया है, कि दुनिया में 1 लाख 24 हजार पैगंबर (नबी, Prophet) आए. जिन्होंने अल्लाह के हुक्म को माना और इस्लाम की दावत दी. हज़रत मौहम्मद साहब आखिरी पैगंबर थे. उनके बाद नबुव्वत का दौर खत्म हो गया. इन्हीं पैगम्बरों मे से एक पैगंबर हज़रत इब्राहीम दुनिया में आए, जिनकी सुन्नत को बकरीद मनाकर जिंदा रखा जाता है. कुरान में आता है, कि अल्लाह ने हज़रत इब्राहीम को ख्वाब में अपनी सबसे प्यारी चीज को कुर्बान करने का हुक्म दिया. उस वक्त हज़रत इब्राहीम को 80 साल की उम्र में औलाद पैदा हुई थी. हज़रत इब्राहीम के बेटे का नाम इस्माइल था. वो हज़रत इब्राहीम के लिए सबसे प्यारे थे. अल्लाह का हुक्म पूरा करने के लिए हज़रत इब्राहीम ने सख्त इम्तिहान दिया.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.