
जानिए क्या हैं 'रुद्राक्ष' की खासियतें, भारत जापान की दोस्ती में साबित होगा मील का पत्थर!
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान करीब 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का आगाज करेंगे. जिनमें सबसे अहम भारत और जापान की दोस्ती का एक और प्रतीक "रुद्राक्ष" (Rudraksh) भी शामिल है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान करीब 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का आगाज करेंगे. जिनमें सबसे अहम भारत और जापान की दोस्ती का एक और प्रतीक "रुद्राक्ष" (Rudraksh) भी शामिल है. यह इमारत यह दो मंजिला केंद्र सिगरा इलाके में 2.87 हेक्टेयर जमीन पर बनाई गई है साल 2015 में जापान के पीएम शिंजो आबे जब वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे तो उन्होंने वहां पर VICCC प्रोजेक्ट गिफ्ट में दिया था.More Related News