
जानिए कौन है मुल्ला अब्दुल गनी बरादर, जो बन सकता है अगला अफ़ग़ान राष्ट्रपति
Zee News
1968 में उरुजगान प्रांत में जन्मे, उसने 1980 के अश्रे में सोवियत संघ के खिलाफ अफगान मुजाहिदीन में लड़ाई लड़ी.
काबुल: अमेरिका की गुज़ारिश पर तीन साल से भी कम वक्त पहले पाकिस्तान की जेल से रिहा हुआ तालिबान नेता अब्दुल गनी बरादर अफगानिस्तान में 20 साल से चल रहे जंग के गैर मुतनाजा फातेह के तौर पर उभरा है. जबकि मजमूई तौर पर हैबतुल्लाह अखुंदजादा तालिबान का नेता है, बरादर इसका राजनीतिक प्रमुख और इसका सबसे बड़ा पब्लिक फेस है. रविवार को एक टेलीविजन बयान में, उसने कहा कि तालिबान की असली परीक्षा अभी शुरू हुई है और उसे राष्ट्र की सेवा करनी है।More Related News