
जानिए कौन हैं DU के नए कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह, जिनके नाम पर राष्ट्रपति ने लगाई मुहर
Zee News
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस विषय में आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति द्वारा प्रोफेसर योगेश सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है
नई दिल्लीः लंबे इंतजार के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है. प्रोफेसर योगेश सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे. राष्ट्रपति ने बुधवार शाम प्रोफेसर योगेश सिंह के नाम को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही भारत के सबसे बड़े केंद्रीय विश्विद्यालय यानी दिल्ली यूनिवर्सिटीके वीसी की चयन प्रक्रिया पूरी हो गई.
शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस विषय में आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति द्वारा प्रोफेसर योगेश सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है. वहीं प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता को डॉ हरि सिंह गौड़ विश्वविद्यालय, सागर का कुलपति नियुक्त किया गया है.