
जानिए कौन हैं स्नेहा दुबे? UNGA में इमरान खान को गिरेबान में झांकने पर किया मजबूर
Zee News
पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को आईना दिखाने वाली स्नेहा दुबे (Sneha Dubey) ने पहली ही कोशिश में UPSC में कामयाबी हासिल की थी.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर भारत के अटूट हिस्से 'कश्मीर' के मुद्दे को दुनिया के सबसे बड़े मंच संयुक्त राष्ट्र महासभा पर उठाया. हालांकि संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे (Sneha Dubey) ने इमरान के एक-एक झूठ की बड़े ही सलीके से पोल खोली और एक बार फिर इमरान खान से अपने गिरेबान में झांकने को मजबूर कर दिया. तो आइए जानते हैं भारत की उस बेटी के बारे में जानते हैं जिसने दुनिया के सबसे बड़े मंच पर भारत की बात रखी. Sneha Dubey, India's first secretary in the United Nations General Assembly
पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को आईना दिखाने वाली स्नेहा दुबे (Sneha Dubey) ने पहली ही कोशिश में UPSC में कामयाबी हासिल की थी. घूमने की शौकीन स्नेहा गोवा में पली-बढ़ीं स्नेहा हमेशा से इंडियन फॉरन सर्विस जॉइन करना चाहती थीं. स्नेहा का मानना है कि IFS बनकर उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का सबसे बेहतरीन मौका मिला है. उनका कहना था कि वो सिर्फ सिविल सर्विस करना चाहती थीं और उनके पास कोई दूसरा प्लान भी नहीं था.