
जानिए कौन हैं उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत?
Zee News
तीरथ सिंह रावत वर्तमान में उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल सीट से सांसद हैं और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं. वो उत्तराखंड भाजपा के भी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी को 3 लाख से ज्यादा मत के अंतर से मात दी थी.
देहरादून: भारतीय जनता पार्टी की देहरादून में हुई विधायक दल की बैठक के बाद बुधवार को 56 वर्षीय तीरथ सिंह रावत को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. तीरथ सिंह राज्य के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभालेंगे. वो बुधवार शाम 4 बजे राजभवन में पद और गोपनीयता का शपथ लेंगे.More Related News