
जानिए कौन हैं अग्निमित्र पॉल जिसे बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ मैदान में उतारा
Zee News
पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ उपचुनाव के लिए भाजपा ने बालीगंज विधानसभा क्षेत्र से केया घोष को उतारा है.
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों और पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र के लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए चार उम्मीदवारों की घोषणा की. भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ लोकसभा उपचुनाव के लिए अग्निमित्र पॉल को मैदान में उतारा है. पॉल आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पश्चिम बंगाल भाजपा के महासचिव हैं.
बाबुल के खिलाफ इस नेता को उतारा पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ उपचुनाव के लिए भाजपा ने बालीगंज विधानसभा क्षेत्र से केया घोष को उतारा है. राज्यसभा द्विवार्षिक चुनावों के लिए भाजपा ने असम से पबित्रा मार्गेरिटा, हिमाचल प्रदेश से डॉ. सिकंदर कुमार, नागालैंड से एस. फांगनोन कोन्याक और त्रिपुरा से डॉ. माणिक साहा को टिकट दिया है.