
जानिए कैसी है NCP Chief शरद पवार की तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती
Zee News
शरद पवार के गॉलब्लैडर में समस्या है.' पवार को कुछ वक्त में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और इसके बाद वह 31 तारीख को फिर यहां पर भर्ती होंगे.
मुंबई: महाराष्ट्र में एंटिलिया केस को लेकर जारी उथल-पुथल और सियासी अटकलों के बीच बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल NCP चीफ शरद पवार की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. Received a phone call from Shri ji to check about my health. Appreciate him checking on my health and well-being. — Sharad Pawar (@PawarSpeaks)More Related News