
जानिए केरल का वैक्सीनेशन मॉडल कैसे हुआ कामयाब, PM मोदी भी कर रहे हैं तारीफ
Zee News
Kerala Corona Vaccine Schedule: केरल को वैक्सीन स्टोरेज, ट्रांसपोर्टेशन और इस्तेमाल के प्रोटोकॉल पर सख्ती से अमल करने की वजह से जीरो वैक्सीन वेस्टेज का तमगा हासिल हुआ है.
तिरुवनंतपुरम: हालिया दिनों जहां एक तरफ मुल्क की कई रियासतें वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहीं हैं, वहीं केरल ने वैक्सीन को बर्बादी से बचा कर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है. हुनरमंद हेल्थ वर्कर्स और वहां के अवाम के मदद से केरल की हुकूमत ने वैक्सीन के एक भी टीके को बर्बाद नहीं होने दिया. Good to see our healthcare workers and nurses set an example in reducing vaccine wastage. केरल के वैक्सीनेशन मॉडल की अब खुद वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी तारीफ कर रहे हैं. पीएम मोदी ने वैक्सीन को बर्बाद होने से बचाने पर केरल के हेल्थ वर्कर्स को मुबारकबाद की है.More Related News