)
जातीय जनगणना करवाने वाले बिहार में सामान्य स्कूलों से अलग होंगे SC-ST छात्रों के विद्यालय, आखिर क्यों
Zee News
जातीय जनगणना करवाने वाले बिहार में अब वंचित समाज के छात्रों के स्कूल सामान्य स्कूलों से अलग होंगे. उनका मर्जर सामान्य स्कूलों के साथ नहीं किया जाएगा. राज्य में जमीनों की कमी की वजह से एससी-एसटी स्कूलों को सामान्य स्कूलों के साथ मर्ज किया जा रहा था. इस पर रोक लगा दी गई है.
नई दिल्लीः जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करके देश की राजनीति में नई बहस पैदा करने वाले बिहार में अब एससी-एसटी बच्चों के स्कूल सामान्य स्कूलों से अलग होंगे. इनका विलय नहीं किया जाएगा. दरअसल राज्य में एससी-एसटी छात्रों के लिए अलग से स्कूल चल रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से इन स्पेशल स्कूलों का सामान्य स्कूलों की बिल्डिंग के साथ मर्जर किया जा रहा है. लेकिन अब ये स्कूल मर्ज नहीं होंगे.
More Related News