![जातिगत जनगणना पर Nitish Kumar का दांव? UP चुनाव ने बढ़ाई केंद्र सरकार की चिंता](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/23/904931-caste-census-3454.jpg)
जातिगत जनगणना पर Nitish Kumar का दांव? UP चुनाव ने बढ़ाई केंद्र सरकार की चिंता
Zee News
बिहार के मुख्मयंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 10 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल केंद्र के सामने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की गणना के लिए जाति जनगणना की मांग करेंगे. अब उत्तर प्रदेश चुनाव से 6 महीने पहले ही इस बात पर फैसले लेना मोदी सरकार के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है.
नई दिल्ली: जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर बिहार का प्रतिनिधिमंडल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करेगा. प्रतिनिधिमंडल में 10 दलों के नेताओं का नाम है, जिसका नेतृत्व खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) करेंगे. हालांकि इस मुलाकात से पहले सीएम नीतीश ने बड़ा बयान दिया है कि अगर केंद्र पूरे देश में जातीय जनगणना नहीं कराने का फैसला लेती है तो फिर हम मिल बैठकर विचार करेंगे, आगे क्या करना है. जातीय जनगणना की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू समेत 10 दलों के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलेगा. इस डेलिगेशन में बिहार बीजेपी के नेता भी शामिल हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद नीतीश ने कहा कि जातीय अधारित जनगणना उनकी मांग है और इसे लागू करना चाहिए.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.