
जातिगत जनगणना पर Nitish Kumar का दांव? UP चुनाव ने बढ़ाई केंद्र सरकार की चिंता
Zee News
बिहार के मुख्मयंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 10 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल केंद्र के सामने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की गणना के लिए जाति जनगणना की मांग करेंगे. अब उत्तर प्रदेश चुनाव से 6 महीने पहले ही इस बात पर फैसले लेना मोदी सरकार के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है.
नई दिल्ली: जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर बिहार का प्रतिनिधिमंडल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करेगा. प्रतिनिधिमंडल में 10 दलों के नेताओं का नाम है, जिसका नेतृत्व खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) करेंगे. हालांकि इस मुलाकात से पहले सीएम नीतीश ने बड़ा बयान दिया है कि अगर केंद्र पूरे देश में जातीय जनगणना नहीं कराने का फैसला लेती है तो फिर हम मिल बैठकर विचार करेंगे, आगे क्या करना है. जातीय जनगणना की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू समेत 10 दलों के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलेगा. इस डेलिगेशन में बिहार बीजेपी के नेता भी शामिल हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद नीतीश ने कहा कि जातीय अधारित जनगणना उनकी मांग है और इसे लागू करना चाहिए.More Related News