
जातिगत जनगणना पर बिहार के CM को PM मोदी का आया बुलावा, इस तारीख को होगी मुलाकात
Zee News
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि जाति आधारित जनगणना कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वज़ीरे आज़म से मिलने का वक्त मांगा था. उन्होंने 23 अगस्त को मिलने का समय दिया है.
पटना: बिहार के वज़ीरे आला नीतीश कुमार जातीय जनगणना को लेकर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी से नीतीश कुमार की मुलाकात 23 अगस्त को होने का इमकान है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से साझा की है. जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया। सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि जाति आधारित जनगणना कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वज़ीरे आज़म से मिलने का वक्त मांगा था. उन्होंने 23 अगस्त को मिलने का समय दिया है. इसके लिए सीएम ने वज़ीरे आज़म मोदी का शुक्रिया भी अदा किया है. — Nitish Kumar (@NitishKumar)More Related News