
ज़ालिम पिता को मासूम बच्ची ने दिया सबक़, मारपीट के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम
Zee News
गुरुवार को मध्य प्रदेश में भिंड के बस स्टैंड पर जब बाप ने बच्ची की पिटाई की तो बच्ची सिधा वहां तैयात पुलिस अधिकारी के पास पहुंच गई और बोली, 'अंकल मेरे पापा मुझे पीटते रहते हैं, वह मुझे घर से नहीं निकलने देते हैं.'
भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड में एक 10 साल की बेटी के साथ पिता द्वारा मारपीट और प्रताड़ित का मामला सामने आया है. आपको जानकर हैरत होगी कि ये शिकायत पुलिस से किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उस मासूम बच्ची ने अपने ज़ालिम पिता के ज़ुल्म की दास्तां पुलिस को बताई.More Related News