
ज़मानत मिलने के बाद डोमिनिका से एंटीगुआ पहुंचा भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी
Zee News
डोमिनिका की अदालत ने 10 हजार ईस्टर्न कैरेबिनयन डॉलर (करीब पौने तीन लाख रुपये) जमानती रकम के तौर पर अदा करने के बाद चोकसी को एंटीगुआ जाने की इजाज़त दी है.
नई दिल्ली: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी डोमिनिका में गैर कानूनी तरीके से दाखिल होने के आरोप में 51 दिन जेल में रहने के और डोमिनिका से जमानत मिलने के बाद एंटीगुआ और बारबुडा पहुंच गया है. डोमिनिका हाई कोर्ट ने उसे इलाज कराने के लिए जमानत दी है. यहां साल 2018 में बारबुडा में रह रहा है और उसने वहां की शहरियत भी ले ली है.More Related News