![जहर की दो शिशियां पीकर भी बच गया था विदर्भ का किसान, उसकी जिंदगी पर पत्रकार ने लिख दिया नोवेल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/11/895869-vidarbh-kisan.jpg)
जहर की दो शिशियां पीकर भी बच गया था विदर्भ का किसान, उसकी जिंदगी पर पत्रकार ने लिख दिया नोवेल
Zee News
हर्दीकर ने अपनी किताब में विदर्भ के कपास उगाने वाले किसान रामराव पंचलेनीवार की कहानी पेश की है जो 2014 में कीटनाशक की दो शीशियां पीने के बावजूद बच गए थे.
नई दिल्लीः महाराष्ट्र में किसानों की खुदकुशी के लिए बदनाम इलाका विदर्भ के एक किसान की जीवनी के जरिए एक किताब में हिन्दुस्तान के “अनंत कृषि संकट” की झलक पेश करने की कोशिश की गई है. हार्परकॉलिन्स इंडिया के जरिए प्रकाशित, “रामरावः द स्टोरी ऑफ इंडियाज फार्म क्राइसिस” को ग्रामीण पत्रकार जयदीप हर्दीकर ने लिखा है. हर्दीकर ने अपनी किताब में विदर्भ के कपास उगाने वाले किसान रामराव पंचलेनीवार की कहानी पेश की है जो 2014 में कीटनाशक की दो शीशियां पीने के बावजूद बच गए थे. प्रकाशक ने कहा है कि वह पाठक को एक भारतीय किसान की रोज मर्रा की जिंदगी, उसके संघर्षों और नाकामियों के साथ ही उसके सामने आने वाली मुश्किलात को लोगों के सामने पेश करना चाहते हैं. यह किताब ये बताती है कि आखिर कैसे किसानों की मुश्किलें उसे उस मुकाम तक पहुंचा देती है जहां वह सबकुछ खत्म कर देने के विकल्प का चुनाव कर लेता है. “आखिर में मैं रामराव बनना चाहता हूं’’ किताब के बारे में बात करते हुए हर्दीकर ने कहा कि वह “आत्महत्या की कहानी नहीं लिखना चाहते थे बल्कि जिंदगी और जीने की कहानी लिखना चाहते थे. उन्होंने कहा, “आखिर में मैं रामराव बनना चाहता हूं, अच्छा नागरिक जो हमेशा दूसरों की मदद करना चाहता है, न कि एक संघर्षरत उत्पादक किसान, खाद्य उत्पादक रामराव, जिसे नई आर्थिक व्यवस्था में हमारे समाज में हाशिये पर धकेल दिया गया है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.