
जवानी में कबड्डी और हॉकी के खिलाड़ी रहे खड़गे पर कांग्रेस को 'मैच जिताने' की जिम्मेदारी
Zee News
अपनी युवावस्था में जाने माने कबड्डी और हॉकी खिलाड़ी रहे खड़गे दशकों तक चुनावी राजनीति में अजेय रहे और कन्नड़ के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू में उनकी दक्षता से उनके अपने नए पद पर अच्छी स्थिति में होने की उम्मीद है.
बेंगलुरु. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को अध्यक्ष पद के चुनाव में शशि थरूर को पटखनी दे दी. खड़गे की चुनावी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दी हैं. कार्यकर्ताओं के बीच ‘सोलिल्लादा सरदारा’ के रूप में मशहूर मल्लिकार्जुन खड़गे बहुत साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. पांच दशकों से अधिक के राजनीतिक जीवन में उन्होंने कुशलता से कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली और राजनीति तथा सत्ता के उतार-चढ़ाव के बावजूद गांधी परिवार के प्रति दृढ़ वफादार बने रहे.
कावेरी नदी जल विवाद हो या शीर्ष कन्नड़ अभिनेता दिवंगत राजकुमार का अपहरण, खड़गे दो दशक पहले कर्नाटक के गृह मंत्री के रूप में ऐसी कई संकटपूर्ण स्थितियों से निपट चुके हैं. खड़गे (80) का सार्वजनिक जीवन अपने गृह जिले गुलबर्ग (अब कलबुर्गी) में एक यूनियन नेता के रूप में शुरू हुआ और वर्ष 1969 में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए तथा गुलबर्ग शहरी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने.