
जलियांवाला बाग का नया 'अवतार', PM Modi ने नए रूप का किया उद्घाटन
Zee News
नए अवतार में सामने आया जलियांवाला बाग, पीएम मोदी ने रिनोवेटेड परिसर का वर्चुअल उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि 'शहीदों की वजह से हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें हैं.'
नई दिल्ली: आजादी के 75वें वर्ष में जलियांवाला बाग के नया रूप बनकर तैयार हो गया. पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग के नए रूप का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने वर्चुअल संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मां भारती के शहीद संतानों को मेरा नमन है. Renovated complex of Jallianwala Bagh Smarak being dedicated to the nation. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'पंजाब की वीर भूमि और जलियांवाला बाग की पवित्र मिट्टी को मेरा अनेक अनेक प्रणाम. मां भारती की उन संतानों को भी नमन, जिनके भीतर जलती आजादी की लौ को बुझाने के लिए अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी गयी.' — Narendra Modi (@narendramodi)More Related News