जम्मू-कश्मीर: शोपियां ने पेश की मिसाल, जिले में पूरा हुआ 45+ के सभी लोगों का वैक्सीनेशन
Zee News
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले ने 45+ के 100% लोगों का वैक्सीनेशन करके नया रिकॉर्ड बना दिया है. ऐसा करने वाला शोपियां देश का दूसरा राज्य बन गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और शोपियां प्रशासन ने ये जानकारी दी है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगा दी गई है. जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ऐसा करने वाला शोपियां देश का दूसरा और कश्मीर का पहला जिला बन गया है. शोपियां में मुख्य वैक्सीनेशन अधिकारी गुलजार अहमद बाबा ने बताया कि, 'हमने धर्म प्रचारकों की मदद से वैक्सीन को लेकर लोगों के मन से डर दूर किया और बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ वोटर डाटा का इस्तेमाल करके 45 से अधिक उम्र वाली 100 फीसदी आबादी को वैक्सिनेट कराया. इस कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी भूमिका निभाई और घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया.'More Related News