
जम्मू-कश्मीर से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों की लौटाई गई इतनी संपत्ति
Zee News
जिलाधीश विस्थापितों की अचल संपत्ति के कानूनी संरक्षक होते हैं. विस्थापित लोग ऐसे मामलों में जिलाधीशों से अनुरोध कर सकते हैं.
नई दिल्लीः मरकजी सरकार ने बुध को कहा कि वह कश्मीर में आतंकवादी हिंसा के चलते अपने घरों से पलायन कर गए कश्मीरी पंडितों की पैतृक संपत्ति को बहाल करने की कोशिश कर रही है और अभी तक नौ संपत्तियों को उनके हकीकी मालिकों को वापस कर दिया गया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि संपत्ति को उसके उचित और वास्तविक स्वामी को लौटाने के मामले में जम्मू कश्मीर सरकार के जरिए मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक नौ संपत्तियों को लौटा दिया गया है. जिलाधीश विस्थापितों की अचल संपत्ति के कानूनी संरक्षक राय ने कहा कि जम्मू कश्मीर विस्थापित अचल संपत्ति (संरक्षण, सुरक्षा एवं मजबूरी में बिक्री का निषेध) कानून 1997 के तहत राज्य के संबंधित जिलों के जिलाधीश विस्थापितों की अचल संपत्ति के कानूनी संरक्षक होते हैं और अतिक्रमण होने की हालत में उन संपत्तियों को खाली करवाने के लिए खुद से कार्रवाई कर सकते हैं. विस्थापित लोग ऐसे मामलों में जिलाधीशों से अनुरोध कर सकते हैं.More Related News