![जम्मू-कश्मीर शिक्षा विभाग का अहम फैसला, रेडियो के जरिए ऑनलाइन क्लासेस का होगा आग़ाज़](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/832153-onlineclass.jpg)
जम्मू-कश्मीर शिक्षा विभाग का अहम फैसला, रेडियो के जरिए ऑनलाइन क्लासेस का होगा आग़ाज़
Zee News
कश्मीर घाटी में पिछले साल दिसंबर महीने में स्कूल कॉलेज सर्दियों की छुटियो के लिए बंद किये गए थे उसके बाद स्कूल कभी खुल ही नहीं पाए. इसलिए बच्चों की तालीम पर काफी असर पड़ा है.
श्रीनगर/ फारूक वानी: कोरोना लॉकडाउन और इंटरनेट और मोबाइल फोन की कमी की शिकायतों के चलते अब जम्मू-कश्मीर महकमा तालीम ने एक अहम फैसला लिया है. अब रेडियो के ज़रिये भी कश्मीर घाटी के बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस की सहुलत का इंतजाम महकमा तालीम ने किया है. सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक 8वीं की क्लास होगी महकमाए-तालीम के हुक्म के मुताबिक, पहले मरहले में महकमा पांचवी से आठवीं क्लास के बच्चों के लिये रेडियो से ऑनलाइन क्लास का प्रसारण शुरू करेगा और इसी में पहले दिन में एक क्लास से शुरुआत होगी. वहीं आने वाले दिनों में रेडियो और टीवी से खास स्लॉट लेकर ज्यादा से ज्यादा ऑनलइन कॉल्स का प्रसारण करने की कोशिश होगी.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.