
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ मुठभेड़ में एक आंतकी ढेर, सेना के JCO हुए शहीद
Zee News
राजौरी की पुलिस ऑफिसर शीमा नबी कसबा ने बताया कि मुठभेड़ जारी है. यह इस इलाके में अगस्त में हुई मुठभेड़ की दूसरी घटना है.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सरहदी जिले राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आतंकी मार गिराया गया. हालांकि इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के JCO भी शहीद हो गए हैं. एक पुलिस ऑफिसर ने जानकारी दी कि सिक्योरिटी फोर्सेज को थानामंडी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिली, जिसके बाद तलाशी मुहिम का आग़ाज़ किया गया. Jammu and Kashmir | One terrorist neutralized by security forces in Thanamandi encounter, say police उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. जम्मू में डिफेंस पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, 'मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय रायफल्स के एक जेसीओ को गोलियां लगीं. जेसीओ को तत्काल मेडिकल सेंटर ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से ज़ख्मी होने की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया.'More Related News