
जम्मू कश्मीर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को उतारा मौत के घाट
Zee News
शोपियां में मारे गए चारों आतंकी लश्कर ए तैएबा से जुड़े हैं. पहले एनकाउंटर में दो और आतंकियों के बचे होने की खबर आई थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के अधिकारियों के अनुसार, 'शोपियां के मनिहाल इलाके में रात करीब 2 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी.
श्रीनगर: घाटी में एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है. शोपियां के मनिहाल में मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. सुरक्षाबलों को कुछ और आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली है, जिनकी तलाश के लिए अभी ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ शोपियां के मनिहाल गांव में हो रही है. हालांकि बताया गया कि चारों आतंकी लश्कर ए तैएबा से जुड़े हैं The two terrorists killed in an encounter with security forces in Shopian were associated with Lashkar-e-Taiba. Two more terrorists are trapped at the encounter site. The operation is still underway: Kashmir IG Vijay Kumar to ANI : 02 killed. going on. Further details shall follow. रात दो बजे हुई मुठभेड़ — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice)More Related News