
जम्मू कश्मीर में जवानों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में लश्कर के 5 आतंकी ढेर
Zee News
इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है.
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलवामा में गुरुवार देर रात से चल रहे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के पांच आतंकी मारे जा चुके हैं. इनमें से एक पाकिस्तान का नागरिक भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलवामा के हांजिन राजपोरा इलाके में एनकाउंटर अभी भी जारी है और छिपे हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है. हालांकि, इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है. Jammu and Kashmir: An encounter is underway between terrorists and security forces in Pulwama गोलीबारी में हुआ घायल, इलाज के दौरान मिली शहादत एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा एनकाउंटर के दौरान लश्कर के पांच आतंकी ढेर किए गए हैं. इनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक है. ऑपरेशन अभी जारी है. (Visuals deferred by unspecified time)More Related News