
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 गुर्गे गिरफ्तार
Zee News
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर ए तैयबा से जुड़े एक मॉडयूल का भांडा फोड़ दिया है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपोरा जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि विशिष्ट इनपुट के आधार पर, बांदीपोरा पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान गुंडपोरा निवासी सुहैब अह मलिक उर्फ आसिफ और एजाज अहमद नजर और चित्तबंद बांदीपोरा से तौसीफ अहमद शेख के रूप में हुई है. तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे.More Related News