
जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले में बारूदी सुरंग धमाके में फौज का जवान शहीद
Zee News
सेना ने बताया, 23 जुलाई की रात सिपाही कमल देव वैद्य पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी पर थे.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में लाइन कंट्रोल (एलओसी) के पास कृष्णा घाटी सेक्टर में फौज के एक जवान का गलती से बारूदी सुरंग पर कदम रखने की वजह से निधन हो गया. सिपाही कमल देव वैद्य (27) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के घुमारविन गांव के रहने वाले थे. सेना ने बताया, 23 जुलाई की रात सिपाही कमल देव वैद्य पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी पर थे. उन्होंने आगे कहा, "ड्यूटी के दौरान चलते समय सिपाही कमल देव वैद्य एक दुर्घटनावश खदान विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्हें बचाया नहीं जा सका."More Related News