
जम्मू कश्मीर: पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए 3 करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान
Zee News
इस राशि का भुगतान दो महीने किया जाएगा. राहत केवल उन लोगों को दी जाएगी, जो पर्यटन विभाग के साथ पंजीकृत हैं. पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने इस कदम का स्वागत किया है,
श्रीनगर: कोरोना महामारी से कश्मीर घाटी में पर्यटन उद्योग को पिछले सालों से भारी नुकसान हो रहा है. पिछले साल की शुरुआत से ही घाटी में पर्यटन से जुड़े लोगों को सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजरना पड़ा था. लॉकडाउन की वजह से पर्यटन उद्योग से सीधे जुड़े हजारों कश्मीरी लोग प्रभावित हुए हैं. हालांकि अब सरकार ने पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की सुधि ली है और राहत पैकेज की घोषणा की है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पर्यटन से जुड़े लोगों के लिए 3 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण विशेष रूप से प्रभावित लोगों के लिए उपाय की घोषणा की. जानकारी के मुताबिक, इस पैकेज में 4444 पंजीकृत शिकारा मालिकों को 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इसके अलावा 1,370 पर्यटक गाइडों, 6,663 टट्टूवालों और 2,150 अन्य लोगों, जिनमें यात्रियों के लिए पालकी किराए पर देने वाले भी शामिल है. को भी आर्थिक मदद दी जाएगी.More Related News