
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर
Zee News
अफसरों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. राजौरी की पुलिस अधीक्षक शीमा नबी कसबा इस मुहिम की निगरानी कर रही हैं.
जम्मूः जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में जुमे को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. अफसरों ने बताया कि थानामंडी के वन क्षेत्र में मुहिम अब भी जारी है और अभी तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि ये तीन-चार आतंकवादियों का एक समूह है, जिनमें से दो विदेशी आतंकवादी हैं. हमें लगता है कि वे कश्मीर से इस तरफ आए हैं. सिंह ने बताया कि सुरक्षा बल जिले के वन क्षेत्र में पिछले एक महीने से आतंकवादियों के एक समूह की तलाश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज, हमें इस संबंध में थानामंडी से जानकारी मिली और वन क्षेत्र में आतंकवादियों तक पहुंचते ही मुठभेड़ शुरू हो गई. अफसरों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. राजौरी की पुलिस अधीक्षक शीमा नबी कसबा इस मुहिम की निगरानी कर रही हैं. संबा में हथियार बरामद वहीं दूसरी जानिब, संबा जिले में सुरक्षा बलों ने जुमे को हथियार बरामद किए है. अफसरों ने बताया कि खुफिया जानकारी की बुनियाद पर पुलिस और सेना ने सीमावर्ती गांव सार्थियन में तलाशी मुहिम चलाई. अभियान के दौरान उन्हें दो पिस्तौल, पांच मैगजीन और एक बोरी से ज्यादा गोलियां बरामद की. उन्होंने बताया कि पुंछ जिले के बलनोई क्षेत्र में चलाए एक अभियान में सुरक्षा बलों को दो ‘वायरलेस कम्युनिकेशन सेट’, कई बैटरी और कुछ टॉर्च भी बरामद हुए हैं.More Related News