
जम्मू-कश्मीर के बाद केरल-तमिलनाडु में ड्रोन घुसपैठ की आशंका, हाई अलर्ट
Zee News
सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने तमिलनाडु और केरल सरकारों और इन राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों को चेतावनी दी है, क्योंकि एजेंसियों को सीमा पार से कुछ आतंकी संगठनों के इस तरह के हमलों के लिए खुद को तैयार करने के संकेत मिले थे.
चेन्नई: जम्मू में 27 जून को वायु सेना के तकनीकी हवाई अड्डे पर दोहरे ड्रोन हमले के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियां तमिलनाडु और केरल में हाई अलर्ट पर हैं. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय एजेंसियों ने तमिलनाडु और केरल दोनों की पुलिस को सतर्क रहने और राज्यों में घुसपैठ के लिए तैयार रहने के लिए कहा है, जिसमें कुछ आतंकवादी समूह ड्रोन का उपयोग करने की संभावनाओं की ताक में हैं.More Related News