
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन का निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस
Zee News
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन मलहोत्रा का निधन हो गया है. वह 94 वर्ष के थे. जगमोहन को दो बार जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल चुना गया था.
नई दिल्ली: कोरोना काल में चारों ओर से बुरी खबरें ही सुनने को मिल रही है. अब खबर आई है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन मलहोत्रा का निधन हो गया है. वह 94 वर्ष के थे. उन्होंने दिल्ली में अपनी अंतिम सांस ली. पद्म विभूषण से सम्मानित जगमोहन राज्यपाल होने के अलावा केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. उन्हें दो बार जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल चुना गया था. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करेंMore Related News