
जम्मू-कश्मीरः बांदीपोरा में आतंकियों ने छिपकर सुरक्षाबलों पर किया हमला, पुलिसकर्मी शहीद
Zee News
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को पुलिस-बीएसएफ की संयुक्त पार्टी पर आतंकवादियों की ओर से किए गए ग्रेनेड हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गया और चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को पुलिस-बीएसएफ की संयुक्त पार्टी पर आतंकवादियों की ओर से किए गए ग्रेनेड हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गया और चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
घायल जवानों की हालत स्थिर वरिष्ठ अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर ग्रेनेड फेंका, जिससे सुरक्षा बल के पांच जवान घायल हो गए और बाद में एसपीओ ने दम तोड़ दिया. सुरक्षा बलों के चार घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है.