
जम्मू कश्मीरः पुंछ में जवानों ने पाकिस्तान नागरिक समेत 2 आतंकियों को मार गिराया
Zee News
ब्रिगेडियर पुनीत डोभाल ने बताया कि एलओसी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों को खुफिया एजेंसियों द्वारा प्रदान की गई एक विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी .
नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर 2 घुसपैठियों सहित पाक नागरिक को मार गिराया गया. पत्रकारों से बात करते हुए ब्रिगेडियर पुनीत डोभाल ने कहा कि 30 अगस्त की तड़के भारतीय सेना के जवानों ने एलओसी के पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया . खुफिया जानकारी मिली थी ब्रिगेडियर पुनीत डोभाल ने बताया कि एलओसी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों को खुफिया एजेंसियों द्वारा प्रदान की गई एक विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी . तुरंत त्वरित कार्रवाई दल को सक्रिय किया गया और आतंकवादियों को चुनौती दी गई, जिसके बाद आतंकवादियों ने भारी मात्रा में गोलियां चलाईं, जिससे भारतीय सेना के सैनिकों द्वारा जवाबी कार्रवाई की . जिसमें दो आतंकवादी मारे गए .More Related News