
जम्मू-कश्मीरः एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल
Zee News
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में ये मुठभेड़ हुईं. खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया था.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में एक पाकिस्तानी नागरिक समेत जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
कुलगाम और अनंतनाग में हुई मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में यह मुठभेड़ हुईं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर कुलगाम जिले के मीरहमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तरफ से घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया और इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.
More Related News