![जम्मू एयरपोर्ट पर 5 मिनट के भीतर दो बम धमाके, श्रीनगर में आतंकियों ने जवानों पर फेंका ग्रेनेड](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/27/857634-jammy.jpg)
जम्मू एयरपोर्ट पर 5 मिनट के भीतर दो बम धमाके, श्रीनगर में आतंकियों ने जवानों पर फेंका ग्रेनेड
Zee News
उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने नरवाल इलाके से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्लीः जम्मू एयरपोर्ट पर रविवार को दो विस्फोट हुए हैं. एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास धमाका होने से आस-पास के इलाकों में अफरातफरी मच गई. बताते हैं कि यहां 5 मिनट के बीच यहां पर दो ब्लास्ट हुए. पहला ब्लास्ट परिसर की बिल्डिंग की छत पर और दूसरा नीचे हुआ. पहले विस्फोट के कारण एक इमारत की छत ढह गई और दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ. इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली थी.पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है. वहीं, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि ये हमला ़्रड्रोन के जरिए किया गया है. इस हमले को लेकर वायुसेना के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. Jammu and Kashmir: Explosion heard inside Jammu airport's technical area; forensic team reaches the spot शनिवार देर रात हुआ विस्फोट जानकरी के मुताबिक, धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. घटना शनिवार आधी रात करीब 1.45 बजे की है. जहां यह घटना हुई है वहीं भारतीय वायुसेना का स्टेशन हेडक्वार्टर भी है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.